महराजगंज। गेड़हवा गांव के पास से होकर गुजरी टेल फॉल नहर पटरी पर बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे बकरी चरा रही महिला पर तेंदुए ने हमला किया। इस घटना के पश्चात, ग्राम प्रधान दिनेश शर्मा, विनोद, पुरन आदि ने व्यक्त किया कि रेशमी मुसहर (36), जो गांव के पास निवास करती हैं, टेल फॉल नहर की पटरी पर बकरी चरा रही थीं।
नहर पटरी से सटे गन्ने की खेत में छिपे तेंदुए ने महिला पर हमला किया। महिला की चीख सुनकर, लोगों ने लाठी-डंडों के साथ घटनास्थल की ओर धावा बोला, जिससे तेंदुआ भाग गया। महिला की एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। निचलौल वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने बताया कि वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची थी, और लोगों को वन्य जीवों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

