Sat. Nov 15th, 2025

ना-ना करते-करते अखिलेश यादव ने कन्नौज से भरा नामांकन, ढोल-नगाड़े के साथ समर्थक पहुंचे कलेक्ट्रेट

कन्नौज। उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट को लेकर समाजवादी पार्टी का कन्फ्यूज आज खत्म हो गया. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्नौज से नामांकन दाखिल कर दिया है।

अखिलेश यादव के साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी ढोल-नगाड़े के संग कलेक्ट्रेट पहुंचे। अखिलेश के साथ रामगोपाल और शिवपाल नजर आए. लेकिन तेज प्रताप नजर नहीं आए. बता दें कि सपा ने पहले तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी घोषित किया था। अब कन्नौज सीट से अखिलेश यादव ने नामांकन दाखिल कर दिया है।

कन्नौज में अखिलेश यादव का मुकाबला भाजपा के सुब्रत पाठक से होगा। बता दें कि कन्नौज लोकसभा सीट सपा का गढ़ रही है. लेकिन 2019  में सुब्रत पाठक ने इस सीट से डिपंल यादव को चुनाव हरा दिया था। जिसके बाद बीजेपी ने इस बार भी उन्हें ही मैदान में उतारा है।

Related Post