महराजगंज। घुघली थाना क्षेत्र के परसौनी चौराहे पर शुक्रवार रात को चोरों ने चार दुकानों के शटर उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकानों में घुसकर कीमती सामान और नकदी चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, परसौनी चौराहे पर हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले नदीम के दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने सामान चोरी किया। वहीं, अजय कुमार वर्मा की “पूनम ज्वेलर्स एंड बर्तन स्टोर” से सोने-चांदी के आभूषण और दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चोरी हो गए। इसके अलावा, कपड़े सिलने वाले टेलर मास्टर की दुकान से कुछ नकदी और सिले हुए कपड़े भी चोरी हुए। चौथी दुकान, जो परसौनी गांव निवासी औरंजेब का मेडिकल स्टोर था, उसमें से दवाएं और कुछ रुपये चोरी कर लिए गए।
घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद थाना अध्यक्ष घुघली, गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस को इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
परसौनी चौराहे पर चोरों ने चार दुकानों में की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

