बैरिया/पुरैना (महराजगंज), संवाददाता
तस्वीर में जो नज़ारा आप देख रहे हैं, वह किसी खेत या सूखे नाले का नहीं, बल्कि बैरिया और पुरैना को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग का है। यह वही सड़क है जिस पर लोगों का आना-जाना दिन-रात बना रहता है। लेकिन हालात ऐसे हैं कि यह पहचान पाना मुश्किल हो गया है कि यह रास्ता कभी पक्की सड़क भी रहा होगा।स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनमें पानी भरकर यह रास्ता अब एक अस्थायी तालाब जैसा दिखने लगा है। लोगों का कहना है कि समझ में नहीं आता कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क।इस मार्ग से रोजाना स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और काम पर जाने वाले सैकड़ों लोग गुजरते हैं। लेकिन इतनी गंभीर समस्या के बावजूद न तो किसी जनप्रतिनिधि ने संज्ञान लिया और न ही प्रशासन की ओर से कोई पहल हुई।ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को मौखिक और लिखित शिकायत दी गई, लेकिन मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ। आने वाले दिनों में बरसात शुरू होते ही यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो सकता है।स्थानीय निवासी अमरनाथ, शमीम, अर्जुन और प्रियंका ने बताया कि रोजाना इस रास्ते से निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है। खासकर रात में, जब रोशनी कम होती है, यह गड्ढे जानलेवा साबित हो सकते हैं।लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग की मरम्मत कराई जाए, वरना वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।