Sat. Nov 15th, 2025

बकरीद के मौके पर परतावल की बड़ी मस्जिद में सैकड़ों ने अदा की नमाज़, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतज़ाम

परतावल/महराजगंज। ईद-उल-अजहा (बकरीद) के पावन अवसर पर शनिवार की सुबह ग्रामसभा कोटवा पिपरियां स्थित बड़ी मस्जिद में धर्म और एकता का अनुपम संगम देखने को मिला, जब सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित होकर अल्लाह की बारगाह में सजदा करने पहुंचे। नमाज़ अदा करते हुए हर शख्स की जुबां पर अमन,भाईचारे और इंसानियत की दुआ थी।सुबह से ही मस्जिद परिसर में ईद की रौनक नजर आने लगी थी। लोग नये कपड़े पहनकर, सफेद टोपी और इबादत की चमक से सजे चेहरे लिए मस्जिद की ओर बढ़ रहे थे। बकरीद की नमाज़ शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। नमाज़ के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी और समाज में शांति, प्रेम और सौहार्द की कामना की।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन,नासिर, कमाल,साबिर, अकबरुद्दीन खान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने नमाज़ में शरीक होकर इस पर्व को और अधिक गौरवशाली बना दिया। नमाज में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के अभेद इंतजाम किए थे। मस्जिद परिसर और आस-पास के इलाके को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया था। मौके पर एडीएम, एसडीएम सदर, सीओ सदर आभा सिंह,थाना श्यामदेउरवा के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह,परतावल चौकी इंचार्ज जटाशंकर सिंह, एसआई अंकित चौरसिया, कॉन्स्टेबल विकास यादव,कॉन्स्टेबल संतोष और हल्का लेखपाल सहित कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही। सुरक्षा बलों ने पूरी नमाज़ के दौरान पैदल गश्त कर स्थिति पर पैनी निगरानी बनाए रखी। इस पावन मौके पर लोगों ने परतावल में एक बार फिर धार्मिक सहिष्णुता और सामाजिक एकता की मिसाल पेश की। प्रशासन और आमजन के सहयोग से यह पर्व पूरी शांति और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। नमाज़ियों ने प्रशासनिक व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए क्षेत्र में इसी तरह सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *