Sat. Nov 15th, 2025

बाराबंकी में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध मौत से सनसनी, झाड़ियों में मिला शव

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से सनसनी फैल गई है। मृतका सुबेहा थाना में तैनात थी, और उसका शव मसौली थाना क्षेत्र में हाईवे किनारे झाड़ियों में मिला है। इस मार्ग से अयोध्या के लिए मुख्य हाईवे गुजरता है। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल की उम्र लगभग 24 से 25 वर्ष थी और शव वर्दी में ही पाया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा घटनास्थल की बारीकी से छानबीन की जा रही है और मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल 27 जुलाई को सावन के विशेष अवसर पर ड्यूटी हेतु महादेवा के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते में ही लापता हो गई थी। कई घंटों की खोजबीन के बाद अब उसका शव हाईवे किनारे झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या के बाद शव को फेंका गया है।घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, साथ ही कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।गौरतलब है कि फरवरी 2024 में महिला कांस्टेबल ने हरदोई में तैनात एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। अब उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *