Tue. Sep 30th, 2025

महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने परतावल सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

परतावल/महराजगंज। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने मंगलवार को परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं, डॉक्टरों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता और महिला मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। कुछ मरीजों ने डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति पर सवाल उठाए, जिस पर उन्होंने सीएचसी प्रभारी को चेतावनी देते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई, प्रसव कक्ष की स्थिति, दवाओं के भंडारण और स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर की भी जांच की।चारु चौधरी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। अगर कहीं लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई तय है। उन्होंने महिला मरीजों से भी बातचीत की और उनकी सुरक्षा व इलाज को लेकर संतोषजनक व्यवस्था होने पर संतोष जताया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, सीएचसी प्रभारी, महिला आयोग की टीम और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। उपाध्यक्ष के इस दौरे को क्षेत्रीय जनता ने गंभीरता से लिया और अस्पताल प्रबंधन में सुधार की उम्मीद जताई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *