परतवाल। महराजगंज के श्यामदेउरवा क्षेत्र स्थित मदरसा अहले सुन्नत मिफ़्ताहुल कुरआन बैजौली में सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जागरूकता रैली आयोजित की गई। रैली में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हाथों में तख्तियां और बैनर थामे जोरदार नारे लगाए—> “फाइलेरिया मिटाओ, देश को बचाओ!”> “साफ-सफाई अपनाओ, मच्छर भगाओ!”> “दवा खाओ, फाइलेरिया मिटाओ!”इस अवसर पर मदरसा प्रधानाचार्य अब्दुल मुस्तफा खान, सभी शिक्षक, अभिभावक और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। रैली के माध्यम से लोगों से मच्छरों से बचाव, समय पर दवा सेवन और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की अपील की गई, ताकि क्षेत्र को पूरी तरह फाइलेरिया मुक्त बनाया जा सके।
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए बच्चों की जागरूकता रैली
