महराजगंज। 7 अगस्त को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चल रही बेसिक शिक्षा विभाग की ऑनलाइन जनसुनवाई ‘ई-चौपाल’ अचानक शर्मनाक हरकत का मंच बन गई। जैसे ही सभी खंड शिक्षा अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्याएं सुनने में व्यस्त थे, अचानक स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चल पड़ा और उसके साथ ही अभद्र भाषा की बौछार होने लगी। नतीजा बैठक का माहौल बिगड़ गया और अफसर सकते में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ‘जेसन जेआर’ नामक आईडी से कनेक्ट होकर आरोपी ने मंच पर अश्लील वीडियो चलाया। अभी लोग संभल भी नहीं पाए थे कि ‘अर्जुन’ नामक एक अन्य व्यक्ति ने आपत्तिजनक शब्दों की बौछार कर दी। जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी फरेन्दा, सुदामा प्रसाद ने तत्काल कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर ली है।
साइबर टीम की पैनी निगाह, दोषियों की उलटी गिनती शुरू
सदर कोतवाल सत्येन्द्र राय ने बताया कि जांच साइबर थाने की मदद से तेजी से आगे बढ़ रही है। तकनीकी साक्ष्यों के जरिए आरोपियों की लोकेशन और पहचान जुटाई जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इनकी गिरफ्तारी होगी।
जिला प्रशासन ने इसे न सिर्फ प्रशासनिक गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली घटना बताया, बल्कि गंभीर साइबर अपराध की श्रेणी में रखते हुए साफ कर दिया है।