- Ravi RaNa
- 18/08/2025
महराजगंज। शहर के गोरखपुर रोड स्थित एक ट्रैक्टर एजेंसी से टेस्ट ड्राइव के बहाने ले जाया गया ट्रैक्टर बिहार में बेच दिया गया। इस मामले में पनियरा थाना क्षेत्र के मंसूरगंज निवासी एक युवक व पनियरा थाने पर तैनात एक सिपाही पर मिलीभगत का आरोप लगा है। ट्रैक्टर बरामद होने के बाद एजेंसी संचालक ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार आकाश एण्ड रंजीत ट्रैक्टर एजेंसी के संचालक आकाश यादव ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि 28 मार्च को मंसूरगंज निवासी एक युवक ट्रैक्टर खरीदने के नाम पर एजेंसी पहुंचा। उसने डाउन पेमेंट के रूप में करीब 90 हजार रुपये जमा किए और कृषि कार्य दिखाने की बात कहकर ट्रैक्टर को टेस्ट ड्राइव पर गांव ले जाने की अनुमति ली। इसके बाद वह ट्रैक्टर लेकर वापस नहीं लौटा।
संचालक ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद जानकारी मिली कि संबंधित युवक ने धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर को बिहार के बक्सर जिले के कटघर गांव में बेच दिया। उनका आरोप है कि इस खेल में पनियरा थाने पर तैनात एक सिपाही की भी संलिप्तता रही, जिसके संरक्षण में यह सौदा हुआ।
संचालक का कहना है कि खरीदने और बेचने वाले दोनों पक्षों ने मिलकर एजेंसी को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने सदर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।सदर कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।