महराजगंज। परतावल स्थित विजय डायग्नोस्टिक सेंटर पर बुधवार को उप मुख्य चिकित्साधिकारी (डिप्टी सीएमओ) व नोडल अधिकारी डॉ. के.पी. सिंह ने औचक निरीक्षण किया।जांच में सामने आया कि सेंटर बिना पंजीकरण और नवीनीकरण के ही अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था। जब दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया तो संचालक किसी भी वैध कागज़ात को दिखाने में नाकाम रहे। निरीक्षण के समय एक्स-रे मशीन चालू अवस्था में पाई गई, जबकि अल्ट्रासाउंड मशीन बंद थी।गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए प्रशासन ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए एक्स-रे कक्ष और पैथोलॉजी कक्ष को सील कर दिया।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने स्पष्ट किया कि नियमों की अनदेखी और पंजीकरण व नवीनीकरण के अभाव में यह कार्रवाई आवश्यक थी।