महराजगंज/भिटौली। भिटौली थाना क्षेत्र के गाँव पकड़ी दीक्षित में गुरुवार शाम करीब 7 बजे लूट की वारदात हुई। जानकारी के अनुसार उमंग यादव नामक छात्र पकड़ी–सिरसिया मार्ग पर टहल रहा था। इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उससे मोबाइल छीन लिया और भागने लगे।शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी मोबाइल लेकर फरार होने में कामयाब रहे। गुस्साए ग्रामीणों ने पकड़े गए बदमाश की पिटाई कर दी और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने घायल बदमाश को परतावल सीएचसी में भर्ती कराया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके से एक पल्सर बाइक भी बरामद की गई है।थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान डेरवा निवासी सोहेब खान (19 वर्ष) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।इधर, हाल के दिनों में गांवों में चोरी और लूट की अफवाहों ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।
छात्र से मोबाइल लूट, ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोचा
