Mon. Sep 29th, 2025

मिशन शक्ति फेज-5 के तहत पकड़ी दीक्षित में सीओ सदर की अध्यक्षता में चौपाल

महराजगंज। मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ी दीक्षित में गुरुवार को सीओ सदर महराजगंज जय प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में एसओ भिटौली मदन मोहन मिश्रा, एसआई जितेंद्र यादव, एसआई सच्चितानंद सिंह, कांस्टेबल सोनू यादव, प्रधान प्रतिनिधि मो. हकीम खान, पूर्व प्रधान गणेश पाण्डेय सहित मिशन शक्ति केंद्र भिटौली के कर्मचारी और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से सम्बंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। सीओ सदर जय प्रकाश त्रिपाठी ने उपस्थित ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचाव, महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति से जुड़ी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की परेशानी या अपराध की स्थिति में तुरंत पुलिस व हेल्पलाइन नंबरों की सहायता लें। ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम के दौरान अपनी समस्याएं रखीं और अधिकारियों ने उनके समाधान का आश्वासन दिया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *