महराजगंज/परतावल।“सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत परतावल ब्लॉक सभागार में आयोजित “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” के तहत परतावल मंडल की कार्यशाला बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की दिशा में प्रेरित किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री कुरसेद अंसारी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में परतावल ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा जी और पूर्व ब्लॉक प्रमुख व भाजपा युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विवेक पटेल ने की। मंच का संचालन मंडल महामंत्री शंभू शरण पटेल एवं अजय गौतम ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंगद गुप्ता सहित मंडल एवं बूथ स्तर के सभी पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय जनता की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यशाला के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विज़न को जन‑जन तक पहुंचाने, सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने एवं संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर बल दिया गया।