महराजगंज। जनपद ने एनीमिया मुक्त महराजगंज अभियान के तहत एक दिन में रिकॉर्ड 3,78,837 महिलाओं एवं किशोरियों को स्वास्थ्य केंद्रों और विद्यालयों में आयोजित 2,539 सत्रों के माध्यम से आयरन और फोलिक एसिड की टैबलेट खिलाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया।जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर जनपद की टीम को बधाई देते हुए कहा कि “एनीमिया मुक्त महराजगंज अभियान न केवल महिलाओं एवं किशोरियों को स्वस्थ जीवन प्रदान करेगा, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को भी सशक्त बनाएगा।” उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा बहुओं तथा ग्राम स्तर पर सक्रिय जनसहभागिता के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि अभियान को निरंतर गति दी जाए तथा जो महिलाएँ और किशोरियाँ अभी दवा वितरण से छूट गई हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर कवर किया जाए।जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से भी अपील की कि वे एनीमिया की रोकथाम के लिए पोषक आहार के सेवन, नियमित स्वास्थ्य जांच एवं आयरन की दवा लेने में सक्रिय सहयोग करें, ताकि महराजगंज को एनीमिया मुक्त बनाने का लक्ष्य शीघ्र प्राप्त किया जा सके।जनपद में विभिन्न विद्यालयों में कुल 881 सत्र आयोजित किए गए, जिनमें 1,27,152 छात्राओं, शिक्षिकाओं और रसोइयों ने एनीमिया की दवा ली। इसी प्रकार जिले के जिला अस्पताल, सभी सीएचसी, पीएचसी और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयोजित 1,658 केंद्रों पर 3,78,837 महिलाओं और किशोरियों ने एनीमिया की दवा ली। इस दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण पर जागरूक भी किया गया।एनीमिया, महिलाओं और किशोरियों में पोषण से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, जो मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक प्रभाव डालती है। इस चुनौती से निपटने के लिए जिले में विशेष सत्र आयोजित कर दवा वितरण के साथ-साथ संतुलित आहार, स्वच्छता और जागरूकता पर भी विशेष बल दिया गया।