परतवाल/महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल के कप्तानगंज रोड पर एक ट्रक पलट गया। बस्ती निवासी चालक जयप्रकाश ने बताया कि रात तीन बजे मैं गुड़गांव से विराटनगर के लिए सामान लेकर जा रहा था अचानक झपकी आने से गाड़ी बाएं तरफ बिजली के खंभे को उखाड़ते हुए पलट गया। गनीमत रहा कि चालक गाड़ी से कुद गया उसे किसी तरह की चोट नहीं आई सुबह होने पर क्रेन से गाड़ी को सीधा कर वहां से हटाया गया।

