Sat. Nov 15th, 2025

परतावल-गोरखपुर हाईवे पर दो बाइक की टक्कर, तीन लोग घायल

परतावल/महराजगंज। गुरुवार की शाम लगभग 4:30 बजे परतावल-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर स्थित बजाज मोटर एजेंसी के पास दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार दो युवकों को गंभीर चोटें आईं, जबकि एक बच्चा भी घायल हुआ है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक चालक छातिराम में किराए के मकान में रहने वाला युवक है, जिसने अपना नाम विकास बताया, जबकि दूसरी बाइक बसाहिया गांव के निवासी की थी। बताया जा रहा है कि यह हादसा सड़क पार करते समय हुआ।इसी दौरान संयोगवश सदर सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी और सदर एसडीएम महराजगंज उसी मार्ग से गुजर रहे थे। उन्होंने सड़क पर भीड़ देख अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को तत्काल उपचार के लिए परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।सूचना पाकर परतावल चौकी के कॉन्स्टेबल विकास मौके पर पहुँचे और भीड़ को नियंत्रित करते हुए हाईवे पर आवागमन को सुचारू कराया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *