टीम इंडिया में इन दिनों तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह का वक्त कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहले तो उन्हें टेस्ट और वनडे टीम में जगह नहीं मिली, और अब टी20 फॉर्मेट में भी उनके मौके सीमित होते जा रहे हैं। यह और भी हैरानी की बात है कि टी20 में भारत के शीर्ष गेंदबाजों में शुमार अर्शदीप को लगातार नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट का कहना है कि इसके पीछे एक बड़ा रणनीतिक कारण है।
अर्शदीप को टीम से बाहर रखने की वजह क्या है?
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने साफ किया कि टीम भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न संयोजनों पर प्रयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि अर्शदीप जैसे अनुभवी गेंदबाज इस बात को भली-भांति समझते हैं कि टीम केवल व्यक्तिगत प्रदर्शन नहीं, बल्कि आने वाले बड़े टूर्नामेंट — विशेषकर टी20 वर्ल्ड कप — के लिए तैयारी कर रही है।
मोर्कल ने अर्शदीप की तारीफ करते हुए कहा, “अर्शदीप हमारे सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं और टीम के लिए बेहद मूल्यवान हैं। फिलहाल हम विभिन्न परिस्थितियों में अलग-अलग संयोजन आज़मा रहे हैं, ताकि टीम को संतुलित बनाया जा सके।”
उन्होंने आगे कहा, “अर्शदीप समझते हैं कि यह उनके लिए भी एक मौका है खुद को और बेहतर साबित करने का। वह विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं और टीम प्रबंधन को उनकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है।”

