Sat. Nov 15th, 2025

सिसवा सीएचसी पर आशा कार्यकत्रियों का चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी, राज्य कर्मचारी का दर्जा और बकाया भुगतान की उठी मांग

महराजगंज। सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकत्रियों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा। आशा कार्यकत्री एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों आशा बहनें अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर डटी रहीं। प्रमुख मांगों में बकाया प्रोत्साहन राशि का तत्काल भुगतान और राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग शामिल है।

धरने का नेतृत्व एसोसिएशन की ब्लॉक अध्यक्ष रीना सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के बीच मामूली प्रोत्साहन राशि पर घर चलाना बेहद मुश्किल हो गया है। पैसों की तंगी के कारण बच्चों की पढ़ाई और इलाज दोनों पर असर पड़ रहा है।

कार्यकत्री पूजा देवी ने बताया कि जुलाई माह से उनकी प्रोत्साहन राशि बकाया है, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार अगर वास्तव में महिला सशक्तिकरण की बात करती है तो सबसे पहले आशा कार्यकत्रियों को उनका अधिकार दे।

धरने में शामिल कार्यकत्रियों ने सरकार पर उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

इस दौरान पूजा देवी, संगीता, नर्वदा यादव, निर्मला देवी, मंजू देवी, संध्या चौहान, बिंद्रावती देवी, लक्ष्मीना देवी, नीलम विश्वकर्मा, किरण देवी, पूनम देवी, ममता, बबिता सिंह, सीमा देवी, हिरामती सहित बड़ी संख्या में आशा कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *