सोनौली। भारत-नेपाल सीमा से सटे रूपनदेही जिले के अंचलपुर चेकपोस्ट पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत से नेपाल में अवैध रूप से ले जाए जा रहे गुलाब के फूलों की भारी खेप बरामद की है। पुलिस ने बताया कि ये गुलाब के फूल काठमांडू जा रही एक बस में छिपाकर तस्करी के जरिए लाए जा रहे थे। जांच के दौरान बस से फर्जी वैट बिल भी बरामद किया गया है।
डीएसपी सूरज कार्की ने बताया कि बरामद गुलाब के फूलों को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह मामला फर्जी दस्तावेजों के जरिए फूलों की तस्करी का प्रतीत हो रहा है। पुलिस इस प्रकरण से जुड़े सभी पहलुओं और आरोपियों की पहचान में जुटी है।

