तमकुहीराज। बुधवार को स्थानीय कस्बे के हाईवे स्थित ओवरब्रिज पर एक ट्रक और हाईवे पेट्रोलिंग वाहन में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार, मेरठ निवासी ट्रक चालक अजीत कुमार बांस से लदा ट्रक लेकर मेरठ जा रहा था। जैसे ही ट्रक तमकुहीराज ओवरब्रिज पर पहुंचा, तभी सामने से आ रहे हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज की रेलिंग से जा टकराया।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर यातायात बहाल कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

