Sat. Nov 15th, 2025

ओलंपिक 2028 में नहीं दिखेगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, आईसीसी के नए नियम से पाकिस्तान की राह हुई मुश्किल

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हमेशा रोमांच से भरपूर होता है — चाहे एशिया कप हो या आईसीसी का कोई टूर्नामेंट। लेकिन 2028 के लॉस एंजिलिस ओलंपिक में यह ऐतिहासिक टक्कर शायद देखने को न मिले। दरअसल, आईसीसी (ICC) ने ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए जो नया क्वालिफिकेशन नियम बनाया है, उससे पाकिस्तान की ओलंपिक में जगह लगभग नामुमकिन हो गई है।

हाल ही में दुबई में हुई आईसीसी बोर्ड मीटिंग में निर्णय लिया गया कि पुरुष और महिला दोनों वर्गों में केवल छह-छह टीमें ओलंपिक में हिस्सा लेंगी। चयन टी20 रैंकिंग के आधार पर नहीं होगा, बल्कि हर महाद्वीप (एशिया, यूरोप, अफ्रीका, ओशिनिया, अमेरिका) से एक-एक टीम को सीधा प्रवेश मिलेगा। छठी टीम का चयन ग्लोबल क्वालिफायर के जरिये किया जाएगा।

एशिया से सिर्फ एक टीम को मिलेगा मौका

नए नियम के मुताबिक एशिया से सिर्फ एक टीम को सीधा स्थान मिलेगा। मौजूदा हालात में यह जगह भारत को मिलती दिख रही है, क्योंकि भारत टी20 रैंकिंग में नंबर वन पर है। ऐसे में पाकिस्तान के पास केवल एक ही विकल्प बचता है — ग्लोबल क्वालिफायर जीतना, या फिर आईसीसी से एशिया की दो टीमों को शामिल करने की अनुमति मिलना।

संभावित टीमें हो सकती हैं ये

वर्तमान प्रारूप के अनुसार 2028 ओलंपिक में क्रिकेट खेलने वाली छह संभावित टीमें इस प्रकार हो सकती हैं:

  • एशिया: भारत
  • ओशिनिया: ऑस्ट्रेलिया
  • यूरोप: इंग्लैंड
  • अफ्रीका: दक्षिण अफ्रीका
  • अमेरिका (होस्ट): संयुक्त राज्य अमेरिका
  • ग्लोबल क्वालिफायर विजेता: वेस्टइंडीज या पाकिस्तान

ओलंपिक में क्रिकेट की नई शुरुआत

आईसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजिलिस ओलंपिक में पुरुषों और महिलाओं के टी20 फॉर्मेट के कुल 28 मैच खेले जाएंगे। ये मुकाबले 12 जुलाई 2028 से शुरू होंगे। यह पहला मौका होगा जब क्रिकेट इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय बहु-खेल आयोजन का हिस्सा बनेगा।

आईसीसी ने कहा, “एलए 2028 में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में टी20 टूर्नामेंट होंगे। यह क्रिकेट के वैश्विक विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *