महराजगंज। दिल्ली में ब्लास्ट की घटना के बाद जनपद महराजगंज की भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सीमा से लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड तक सुरक्षा बलों ने कड़ी जांच शुरू कर दी है। सीमा के पगडंडियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। नेपाल से सटी 84 किलोमीटर लंबी सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को दिल्ली में ब्लास्ट की खबर फैलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। सोनौली बॉर्डर सहित सभी सीमा चौकियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। मुख्य बॉर्डर, नदी, घाट और पगडंडियों पर जवानों की संख्या बढ़ाई गई है और 24 घंटे निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
सीमा से भारत और नेपाल आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी और आईडी जांच की जा रही है। केवल एसएसबी ही नहीं, बल्कि अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हैं। सभी रास्तों पर गश्त बढ़ा दी गई है और नाइट विजन कैमरों से लैस जवान सुरक्षा में तैनात हैं।

