Fri. Nov 14th, 2025

श्यामदेउरवा क्षेत्र में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, कर्ज के बोझ से थी परेशान

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धनहा नायक में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 35 वर्षीय महिला सम्या पत्नी मुन्ना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब उन्हें फंदे से लटका देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पाकर श्यामदेउरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सम्या को फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, सम्या के पति मुन्ना करीब दो महीने पहले रोजगार के लिए विदेश गए थे। सम्या अपने तीन बच्चों—14 वर्षीय लक्ष्मीणा, 12 वर्षीय विराट और 8 वर्षीय अंश—के साथ घर पर रहती थीं। मां की अचानक मौत से बच्चे गहरे सदमे में हैं।परिजनों ने बताया कि सम्या महिला समूह से लिया गया काफी कर्ज चुका नहीं पा रही थीं, जिसके चलते वह लंबे समय से मानसिक दबाव और तनाव में थीं। आशंका जताई जा रही है कि इसी तनाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *