Sun. Nov 16th, 2025

मैजिक व बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत

सिसवा बाजार/महराजगंज। कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बंदी ढाले के पास रविवार की देर शाम एक मैजिक व बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सिसवा सीएचसी ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुंड़ेरी चौबे निवासी बलवंत पुत्र अवधेश (21) रविवार की देर शाम सिसवा कस्बे से अपनी बाइक से घर वापस जा रहा था। अभी बलवंत जैसे ही ग्राम सभा बन्नी पहुंचा तभी घुघली के तरफ से तेज गति से आ रही एक मैजिक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें बलवंत बुरी तरह से गंभीर होकर बेहोश हो गया। इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मुकामी थाने को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बलवंत को तत्काल सिसवा सीएचसी पहुंचाया। लेकिन सीएचसी चिकित्सकों ने बलवंत को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की कार्रवाई में जुट गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोठीभार अखिलेश सिंह ने बताया कि घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया और घायल युवक को तत्काल सिसवा सीएचसी भेजा गया।लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि मिलती है तो जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *