Sat. Nov 15th, 2025

श्यामदेउरवा में पशु तस्करी नाकाम,असली मास्टरमाइंड पुलिस की पकड़ से बाहर,एक गौ वंश कि मौत

महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार रात पशु तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल कर दिया। चौकी प्रभारी अमित सिंह को रात लगभग दो बजे मुखबिर से सूचना मिली कि परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर पंचायत इंटर कॉलेज के पास एक पिकअप वाहन में गौवंश को लादकर बिहार भेजा जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और पंचायत इंटर कॉलेज के पास संदिग्ध हालत में खड़ी एक पिकअप की तलाशी ली। जांच में वाहन से पांच गौवंश बरामद किए गए। मौके से तस्कर फरार हो चुके थे। वाहन का एक्सएल टूटा हुआ पाया गया, जिससे यह प्रतीत होता है कि उसे जानबूझकर वहीं छोड़ दिया गया था। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में अंकित चौरसिया, संदीप सिंह, हैदर अली, सर्वेंद्र कुमार और संतोष प्रजापति मौजूद रहे।थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन स्वामी के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं 3, 5A, 8 और 11 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार तस्कर की तलाश के लिए पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि एक गौ वंश कि मौत भी हो गई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *