गोंडा। रविवार की सुबह गोंडा जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए निकले श्रद्धालुओं की बोलेरो नहर में जा गिरी। इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है। मृतकों में 9 लोग एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं।यह हृदयविदारक हादसा इटियाथोक क्षेत्र के बेलवा बहुता नहर पुल के पास हुआ, जब मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी श्रद्धालु बोलेरो से पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक को जा रहे थे। रास्ते में सड़क पर फिसलन होने के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीन लोगों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि एक की तलाश अब भी जारी है।घटनास्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। गांव में मातम पसरा हुआ है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
भोलेनाथ के जलाभिषेक को निकले थे, नहर में समा गई ज़िंदगी, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

