महराजगंज। मुंबई में एक दर्दनाक हादसे में बिहार के चौक बाजार थाना क्षेत्र के कुइयां उर्फ महेशपुर टोला जमुनहिया के 22 वर्षीय युवक रामकिशुन की मौत हो गई। रामकिशुन मजदूरी के सिलसिले में मुंबई में काम करता था। बृहस्पतिवार को काम के दौरान अचानक पैर फिसलने से वह ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बड़े भाई राजाराम तुरंत मुंबई पहुंचे और रविवार को एंबुलेंस से भाई का शव लेकर गांव लौटे। रामकिशुन की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है। घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।