Tue. Sep 30th, 2025

परतावल में सरकारी राशन की कालाबाजारी का भंडाफोड़, कोटेदार पर मुकदमा दर्ज

परतावल (महराजगंज)। ग्रामसभा कुसुम्हा (परतावल ब्लॉक) में सरकारी राशन की भारी अनियमितता और कालाबाजारी का मामला सामने आया है। यहाँ के कोटेदार धर्मेंद्र पर आरोप है कि उन्होंने गरीबों को मिलने वाला खाद्यान्न न देकर उसे खुले बाजार में बेच दिया। मामले की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।खाद्य एवं रसद विभाग की प्राथमिक जांच में सामने आया कि धर्मेंद्र ने लाभार्थियों को तय मात्रा में राशन नहीं वितरित किया। विभागीय पूर्ति निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई।जिलापूर्ति अधिकारी एसपी सिंह ने जानकारी दी कि उन्हें एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर तत्काल जांच टीम गठित की गई। जांच में गड़बड़ी प्रमाणित होने पर एफआईआर दर्ज कराई गई। उन्होंने कहा, “राशन वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लगातार निरीक्षण हो रहे हैं। जो भी कोटेदार अनियमितता करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी कोटेदार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और शीघ्र ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *