Tue. Sep 30th, 2025

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए बच्चों की जागरूकता रैली

परतवाल। महराजगंज के श्यामदेउरवा क्षेत्र स्थित मदरसा अहले सुन्नत मिफ़्ताहुल कुरआन बैजौली में सोमवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जागरूकता रैली आयोजित की गई। रैली में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हाथों में तख्तियां और बैनर थामे जोरदार नारे लगाए—> “फाइलेरिया मिटाओ, देश को बचाओ!”> “साफ-सफाई अपनाओ, मच्छर भगाओ!”> “दवा खाओ, फाइलेरिया मिटाओ!”इस अवसर पर मदरसा प्रधानाचार्य अब्दुल मुस्तफा खान, सभी शिक्षक, अभिभावक और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। रैली के माध्यम से लोगों से मच्छरों से बचाव, समय पर दवा सेवन और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की अपील की गई, ताकि क्षेत्र को पूरी तरह फाइलेरिया मुक्त बनाया जा सके।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *