गोरखपुर। जग रोशन पब्लिक स्कूल, हरपुर जंगल, भटहट में गुरुवार को भव्य **बाल–मेला** का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने वैज्ञानिक कौशल और सृजनात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि **गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, भटहट, गोरखपुर के चिकित्साधिकारी डॉ. रमाकांत द्विवेदी** ने बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न वर्किंग मॉडल्स का निरीक्षण किया और उनकी सराहना की।मुख्य अतिथि ने कहा कि *प्रतिभा और सृजनात्मकता किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। हर बच्चा अपने भीतर क्षमता का विशाल वट-वृक्ष छिपाए होता है, जिसे सही समय और सही दिशा मिलने पर वह अपनी पूरी क्षमता के साथ विकसित कर सकता है।* उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने में विद्यालय और शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। शिक्षक ही विद्यार्थी की वास्तविक पहचान कर उसे उचित दिशा प्रदान करते हैं।बाल–मेले में विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रॉनिक फेंसिंग, आर्किटेक्चर डिजाइन, भूकंप चेतावनी प्रणाली, वॉटर डिस्पेंसर मशीन, फोटोसिंथेसिस, वाटर रिसाइकिल, ह्यूमन हार्ट मॉडल, हाइड्रोलिक ब्रिज, वाटर फिल्टर, स्ट्रीट लाइट सेंसर सहित कई वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए, जो आकर्षण का केंद्र बने रहे। मुख्य अतिथि ने हर मॉडल के बारे में छात्रों से जानकारी ली और उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा लगाए गए खाने-पीने के स्टॉल भी सबके आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुआ। विद्यालय के डायरेक्टर मोहम्मद हैदर खान ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्राचार्य श्री सी.पी. पांडेय और उप-प्राचार्य लेफ्टिनेंट रमाकांत दुबे ने मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों, अभिभावकों, विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री इन्द्रमुनि जी ने किया।इस दौरान विद्यालय के सभी विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
जग रोशन पब्लिक स्कूल में बाल–मेला आयोजित, विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक मॉडल्स से बिखेरी प्रतिभा

