परतावल/महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल में सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब छातिराम बड़ी नहर में एक घड़ियाल दिखाई दिया। यह नहर परतावल–महराजगंज मुख्य मार्ग के पास नारायणी नदी की शाखा है।जानकारी के अनुसार, शाम लगभग चार बजे कुछ राहगीरों ने नहर में घड़ियाल को रेंगते हुए देखा तो अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 को दी। सूचना पाकर पुलिस व चौकी इंचार्ज परतावल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।नहर में इस समय पानी काफी कम है, ऐसे में घड़ियाल का दिखाई देना ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बन गया है। सूखे नहर में घड़ियाल के इधर-उधर रेंगने से आस-पास के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।पुलिस ने वन विभाग और रेस्क्यू टीम को मामले की जानकारी दे दी है। फिलहाल स्थानीय लोग नहर के पास जाने से बच रहे हैं और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

