Sat. Nov 15th, 2025

फेस्टिव ट्रीट्स लोन मेला में उमड़ी भीड़, किसानों व व्यवसायियों ने उठाया लाभ

छपिया बाजार (महराजगंज)। एचडीएफसी बैंक शाखा छपिया बाजार द्वारा गुरुवार को “फेस्टिव ट्रीट्स लोन मेला” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों और आम लोगों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सचिन कुमार सिंह रहे, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। शाखा प्रबंधक अखिलेश श्रीवास्तव ने बैंक की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को त्योहारों के अवसर पर आसान ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवा रहा है, जिससे लोग अपने सपनों को साकार कर सकें।उप शाखा प्रबंधक ब्रम्हानंद गुप्ता ने बताया कि बैंक द्वारा व्यक्तिगत ऋण, वाहन ऋण, गृह ऋण सहित कई सुविधाएँ विशेष छूट के साथ उपलब्ध कराई जा रही हैं।असिस्टेंट मैनेजर नागेन्द्र सिंह ने ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग सेवाओं और सुरक्षित लेन-देन की जानकारी दी।इस अवसर पर कॉर्पोरेट एकाउंट मैनेजर टाटा के दुर्गेश सिंह, राजेश सिंह, हिमांशु पांडेय, मोहम्मद आमिर अली, रवि, मोहम्मद जफर, सिद्धार्थ पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में ग्राहकों को लोन स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। उपस्थित लोगों ने बैंक प्रबंधन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *