Sat. Nov 15th, 2025

ईद उल अजहा के मद्देनज़र परतावल में सुरक्षा व्यवस्था का डीएम और एसपी ने लिया जायजा

महराजगंज। ईद-उल-अजहा के मौके पर जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को सुरक्षित माहौल का भरोसा देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक शशोमेंद्र मीणा ने संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुबह से ही दोनों अधिकारी निरीक्षण के लिए निकले और भिटौली, परतावल, श्यामदेउरवा, पनियरा मार्ग सहित विभिन्न मस्जिदों और संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान परतावल बाजार में पैदल मार्च कर आमजन को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया गया। अधिकारियों ने मौजूद पुलिस बल को निर्देशित किया कि वे पूरे दिन सतर्क और भ्रमणशील रहें, विशेषकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त चौकसी बरतें।जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर भी सतर्क निगरानी रखने और किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना फैलने से रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही अधिकारियों को दोनों समुदायों के सम्मानित व प्रबुद्ध लोगों से निरंतर संवाद बनाए रखने की भी सलाह दी।पुलिस अधीक्षक ने भी सभी पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में लगातार गश्त करने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित थानों के पुलिसकर्मी और अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *