महराजगंज/परतावल। नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 15, अवैद्यनाथ नगर के पास, शनिवार की सुबह 8 बजे, लखिमा नहर की ओर जा रही एक रोड रोलर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। अनियंत्रित होने से रोड रोलर के नीचे आने से चालक, बारीगांव निवासी तूफानी सिंह, 62 साल की आयु में मौत के घातक प्रकोप में आ गए। उसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तत्काल सूचना पाकर मोटरसाइकिल से ही पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह घटना स्थल पर पहुंच गये। विधायक और हिन्दू नेता काशीनाथ सिंह ने जेसीबी की सहायता से मृतक का शव बाहर निकलवाया। मौके पर पहुंची श्यामदेउरवा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि की।


