Sat. Nov 15th, 2025

परतावल नगर पंचायत की लापरवाही से बड़ा हादसा टला, खुली नाली में गिरने से बच्ची बाल-बाल बची

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, जिम्मेदारों पर उठ रहे सवाल

परतावल/महराजगंज। नगर पंचायत परतावल की घोर लापरवाही एक बड़ी घटना का कारण बनते-बनते रह गई। वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर में गुरुवार की सुबह एक मासूम बच्ची NH-730 के किनारे बनी खुली नाली में जा गिरी। सौभाग्य से उसके बड़े भाई की सतर्कता के चलते समय रहते उसे बाहर निकाल लिया गया और उसकी जान बच गई।जानकारी के अनुसार, नाली पर लगे स्लैब को तीन दिन पहले हटा दिया गया था लेकिन नगर पंचायत द्वारा अब तक उसे ढंका नहीं गया था। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की, पर किसी ने सुध नहीं ली। खुले नाले के चलते आए दिन राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को जब यह बच्ची नाली के पास खेल रही थी, तभी असंतुलित होकर खुले गड्ढे में जा गिरी। उसके भाई ने तत्काल उसे खींचकर बाहर निकाला, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग नगर पंचायत की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर नाली खुली छोड़ने के पीछे कोई कारण था, तो उस पर चेतावनी बोर्ड या बैरिकेडिंग तो लगानी चाहिए थी। बच्ची की जान जाते तो क्या प्रशासन इसके लिए जवाबदेह होता? अब सवाल यह उठता है कि क्या नगर पंचायत की लापरवाही इसी तरह लोगों की जान जोखिम में डालती रहेगी? कब होगी ऐसे मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *