निचलौल। रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने और किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना के अंतर्गत महराजगंज जनपद के किसानों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण राजकीय रेशम फार्म हरिहरपुर सिन्दुरिया में आयोजित किया गया, जिसमें टास्क फोर्स कमेटी के वैज्ञानिकों ने रेशम उत्पादन की उन्नत तकनीक, देखभाल और बाजार प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी।
सहायक निदेशक रेशम, गोरखपुर समर बहादुर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना इस वर्ष पहली बार लागू की गई है। इसका उद्देश्य प्रदेश में रेशम उत्पादन को बढ़ाना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है। योजना का संचालन महराजगंज सहित गोरखपुर, कुशीनगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर, सीतापुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सहारनपुर और बिजनौर जिलों में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि महराजगंज जिले से कुल 60 किसानों ने विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया था। चयनित किसानों को टास्क फोर्स कमेटी द्वारा प्रशिक्षित किया गया और प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी प्रतिभागियों को बैग एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह पहल किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

