Fri. Nov 14th, 2025

खाद वितरण में गड़बड़ी, किसान परेशान

महराजगंज। जिले के इफको किसान सेवा केंद्र पर सोमवार सुबह खाद वितरण के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ गई। सुबह करीब 5 बजे से लंबी कतारें लगनी शुरू हुईं, लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी कई किसानों को खाद नहीं मिल पाई। इससे किसानों में नाराजगी और निराशा बढ़ गई।

किसान महेश सिंह ने बताया कि वे सुबह 6 बजे से लाइन में खड़े थे, लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिली। उन्होंने कहा कि फसल का समय चल रहा है और अगर खाद समय पर नहीं मिली, तो खेतों की तैयारी और बुवाई प्रभावित होगी। किसान राजकुमार ने भी बताया कि पिछले एक महीने से वे खाद के लिए लगातार चक्कर काट रहे हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। किसानों को बार-बार आश्वासन दिया जाता है कि खाद आएगी, लेकिन लाइन में लगने पर स्टॉक खत्म होने की सूचना मिलती है।

किसानों का कहना है कि खाद की कमी से गेहूं और अन्य रबी फसलों की बुवाई पर असर पड़ रहा है। कुछ किसानों ने आरोप लगाया कि खाद आपूर्ति पारदर्शी तरीके से नहीं हो रही, जिससे आम किसानों को परेशानी हो रही है।

किसानों ने सेवा केंद्र पर व्यवस्था सुधारने और खाद आपूर्ति बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वितरण पर कड़ी निगरानी की जाए और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि समय पर फसल की बुवाई हो सके और किसानों को बार-बार लाइन में न लगना पड़े।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *