Fri. Nov 14th, 2025

परतावल–पनियरा मार्ग पर खड़ी ट्रक में आग, ट्रक का अगला हिस्सा जलकर राख

परतावल/महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में सोमवार रात परतावल–पनियरा मार्ग के महदेवा चौराहे के पास एक खड़ी ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक (HR38Z1907) में भुसा भरा हुआ था। चालक ने समय रहते अपनी जान बचाते हुए ट्रक को सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया।

आग इतनी तेजी से फैली कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के मद्देनजर पनियरा–परतावल मार्ग पर आवागमन तत्काल रोक दिया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में मदद की।

सड़क को राहत और बचाव कार्य पूरा होने के बाद दोबारा खोल दिया गया। आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट या किसी चिंगारी से आग लगी हो सकती है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *