महराजगंज। मानवता को झकझोर देने वाली घटना जिले के घुघली थाना क्षेत्र के घघरुआ खड़ेसर गांव से सामने आई है। यहां 14 साल के एक किशोर को मोबाइल चोरी के शक में गांववालों ने पकड़कर नीम के पेड़ से उल्टा लटका दिया। बच्चा जान की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसे नहीं बचाया।
घटना 3 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, किशोर किसी काम से गांव में आया था। तभी कुछ लोगों ने उसे रोककर पूछताछ शुरू की। जब वह जवाब नहीं दे पाया तो ग्रामीणों ने उस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए रस्सी से उल्टा लटका दिया और घंटों तक पीटते रहे।
पीड़ित की मां ने बताया कि आरोपियों ने उसके बेटे को सुबह से लेकर शाम तक उल्टा लटकाए रखा और लगातार मारते-पीटते रहे। बच्चे ने बार-बार कहा कि उसने चोरी नहीं की, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। गांव के कई लोग वीडियो बनाते रहे और तमाशा देखते रहे।
परिवार को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे और किसी तरह बेटे को रस्सी से नीचे उतारा। परिजन जब शिकायत लेकर थाने पहुंचे, तो पुलिस ने पहले कोई कार्रवाई नहीं की और उन्हें लौटा दिया।
हालांकि, जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब घुघली थाना पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह अमानवीय घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है बल्कि ग्रामीण समाज में भीड़ न्याय की बढ़ती प्रवृत्ति पर गहरी चिंता जताती है।

