Mon. Sep 29th, 2025

महराजगंज में चारु चौधरी की जनसुनवाई, महिलाओं की समस्याओं पर संवेदनशील कार्रवाई के निर्देश

महराजगंज। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी ने मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत विकास भवन सभागार में जनसुनवाई करते हुए पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को सुना।जनसुनवाई के दौरान कुल 14 मामले प्रस्तुत हुए, जिनमें अधिकांश घरेलू हिंसा से संबंधित थे। इन मामलों में उपाध्यक्ष ने क्षेत्राधिकारी पुलिस सदर को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त पारिवारिक विवाद, पेंशन, और राशन कार्ड से जुड़े प्रकरण भी सामने आए, जिन पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा अनुपालन रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।योजनाओं से संबंधित मामलों में उपयुक्त प्रक्रिया पूर्ण कराकर लाभार्थियों को नियमानुसार लाभ दिलाने का निर्देश भी दिया गया। उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को महिला संबंधित मामलों में विशेष संवेदनशीलता बरतने की सलाह दी, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं बिना झिझक अपनी समस्याएं सामने रख सकें।उन्होंने कहा कि महिलाओं को कई स्तरों पर संघर्ष करना पड़ता है, ऐसे में यह आवश्यक है कि अधिकारी सहानुभूतिपूर्वक और संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ कार्य करें। मिशन शक्ति 5.0 के तहत विभिन्न विभागों से योजनाओं की जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ दिलाते हुए उन्हें पूर्ण रूप से सशक्त बनाया जाए।इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ी नीतियों की जानकारी दी गई। यह भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार इस दिशा में गंभीर है और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर महिलाएं तुरंत हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए भी प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी कन्हैया यादव, क्षेत्राधिकारी सदर जे.पी. त्रिपाठी, महिला थाना प्रभारी, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, पूर्ति विभाग, वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर्स और अन्य संबंधित अधिकारी व शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *