Tue. Sep 30th, 2025

जिला कारागार महराजगंज का निरीक्षण, ओपेन जिम का उद्घाटन, बंदियों की समस्याओं के समाधान के निर्देश

महराजगंज, 31 मई 2025। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने शुक्रवार को जिला कारागार महराजगंज का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सामान्य बैरक, महिला बैरक, कारागार चिकित्सालय, पाकशाला और जेल परिसर का भ्रमण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बंदियों की समस्याएं सुनीं और उनके गुणवत्तापूर्ण समाधान हेतु जेल अधीक्षक को निर्देश दिए। विधिक समस्याओं के समाधान के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही सजायाफ्ता बंदियों को निर्धारित जेल वर्दी में रखने और अनुमन्य वस्तुओं के अतिरिक्त अन्य कोई सामग्री उनके पास न हो, इसकी नियमित जांच सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।महिला बैरक का निरीक्षण करते हुए महिला बंदियों और उनके बच्चों की समस्याएं सुनी गईं। बच्चों को उपहार भी वितरित किए गए। अधिकारियों ने महिला बंदियों की आवश्यकताओं के समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अधिकारियों ने निर्देश दिया कि बंदियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए और आवश्यक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए। चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि स्वस्थ होने के बाद बंदियों को शीघ्र बैरकों में स्थानांतरित किया जाए।निरीक्षण से पहले जेल परिसर में निर्मित ओपेन जिम का उद्घाटन किया गया। जेल अधीक्षक आशीष रंजन ने बताया कि बंदियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह जिम कारागार मुख्यालय द्वारा स्थापित कराया गया है।वर्तमान में जेल में कुल 675 बंदी निरुद्ध हैं, जिनमें 582 पुरुष, 42 महिलाएं और 7 विदेशी बंदी शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *