Sat. Nov 15th, 2025

परतावल सीएचसी का संयुक्त निदेशक ने किया निरीक्षण

परतावल/महराजगंज। संयुक्त निदेशक ए०के०गर्ग के साथ मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। फैमिली प्लानिंग बॉक्स खाली मिला, वहीं दंत रोग विभाग में दांत भरने का मसाला उपलब्ध पाया गया।
निरीक्षण के दौरान महिला आयुष चिकित्सक, स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ. शालिनी सिंह की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की गई। बताया गया कि उनके कार्यभार संभालने के बाद से परतावल सीएचसी में उपचार व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।
संयुक्त निदेशक ने बायोमेडिकल वेस्ट संग्रह कक्ष का भी निरीक्षण किया, जो पूरी तरह से साफ-सुथरा और व्यवस्थित पाया गया। उन्होंने इस पर संतोष व्यक्त किया और अन्य विभागों में भी इसी तरह स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल, डॉ. दुर्गेश सिंह, डॉ. शालिनी सिंह, डॉ. श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, डाटा ऑपरेटर संजीव सिंह, बीसीपीएम अमित गौड़ समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *