झारखण्ड। बिहार-झारखंड सीमा पर मंगलवार की सुबह ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने हर किसी को झकझोर दिया। देवघर के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया चौक के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई।जानकारी के अनुसार, कांवर यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु बासुकीनाथ जा रहे थे। लेकिन नवापुर के पास बस के चालक को अचानक झपकी लग गई और बस सामने से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई।चौंकाने वाली बात यह रही कि ड्राइवर के निधन के बावजूद बस करीब 500 मीटर तक बेकाबू दौड़ती रही और अंत में जमुनिया चौक के पास सड़क किनारे रखी ईंटों से टकराकर रुकी। इस हादसे से बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।स्थानीय निवासी रामानुज यादव ने बताया, “बस में सवार सभी लोग पूजा-पाठ कर लौट रहे थे। अचानक बस डगमगाने लगी और फिर जोरदार धमाके के साथ हादसा हो गया। ड्राइवर को शायद नींद आ गई थी, तभी यह दुर्घटना हो गई।”हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद की और पुलिस को सूचना दी। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि लम्बी यात्रा पर जाने वाले वाहन चालकों के लिए पर्याप्त आराम और सतर्कता कितनी जरूरी है।
भोलेनाथ की भक्ति में डूबे कांवरिए… और एक दर्दनाक हादसा, जिसने श्रद्धा के सफर को मातम में बदल दिया

