परतावल/महराजगंज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिवस के अवसर पर परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में सेवा और सहयोग का एक सराहनीय आयोजन देखने को मिला। पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं युवा नेता काशीनाथ सिंह ने अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीजों को फल, बिस्किट एवं अन्य पोषण सामग्री वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि “योगी जी ने हमेशा गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए कार्य किया है। ऐसे में उनके जन्मदिवस पर मरीजों के बीच सेवा करना एक सुखद अनुभव है।”कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. अनिल जायसवाल, डॉ. संजीव सिंह, डॉ. शालिनी सिंह, संजय जयसवाल, किशोर नायक, अभिषेक त्रिपाठी, ओसियर यादव, राजीव सिंह, हरिलाल यादव, राजन वर्मा एवं छविनाथ मद्धेशिया उपस्थित रहे।अस्पताल परिसर में आयोजित इस सेवा कार्यक्रम ने न केवल मरीजों के चेहरे पर मुस्कान ला दी, बल्कि क्षेत्र में जनसेवा के प्रति नई प्रेरणा का संचार किया।
मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर मरीजों संग बाँटी मुस्कान, परतावल CHC में काशीनाथ सिंह ने बांटे फल और बिस्किट

