श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़हरा बरईपार टोला बेलहिया निवासी एक व्यक्ति की लिबिया में काम करने के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, बड़हरा बरईपार के बेलहिया टोला निवासी दरोगा चौधरी लगभग एक वर्ष पहले रोजी रोजगार के लिए लिबिया
गया था। वहां वह एक कंपनी में काम करता था। मंगलवार की दोपहर काम करने के दौरान ही वह अचानक जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घर पर मृतक की पत्नी कालिंदी देवी, बेटा दुर्गेश, हितेश व बेटी नीतू रहते हैं। बड़ी बेटी शीतल की शादी हो चुकी है। मंगलवार को उसके मोबाइल पर फोन आया। फोन पर बात करने के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई। संवाद