परतावल/महराजगंज। विधुत उपकेंद्र परतावल के अंतर्गत ग्राम सभा लखिमा टोला टेड़वा में बिजली विभाग की लापरवाही का बड़ा उदाहरण सामने आया है। बीते एक सप्ताह से एक बिजली का पोल टूटकर एक पेड़ पर टिका हुआ है। यह स्थिति अत्यंत खतरनाक बनी हुई है, क्योंकि यह पोल मुख्य रास्ते पर स्थित है जहाँ से दर्जनों गांवों के लोग प्रतिदिन आना-जाना करते हैं।स्थानीय ग्रामीणों अरविंद यादव, संजय यादव और हर्ष दुबे ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों को भय है कि अगर यह पोल अचानक गिर गया तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। ग्रामवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस पोल को नहीं हटाया गया और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे। विभाग की चुप्पी और उदासीनता को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

