बजरंग दल शाखा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जुटे जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग
परतावल/महराजगंज। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को परतावल बाजार स्थित मंडी परिसर में बजरंग दल शाखा द्वारा भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व काशीनाथ सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह उपस्थित रहे। साथ ही चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया, ब्लॉक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा, युवा नेता प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक पटेल, सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल, एडवोकेट संतोष मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष बलराम गुप्ता, महामंत्री नागेश कशौधन, फार्मासिस्ट शशिविंद मिश्र, शाखा नगर प्रचारक आदर्श पांडेय, शिक्षक रामप्रवेश उपाध्याय, जयप्रकाश मद्धेशिया, डॉ. अशोक कुमार पांडेय, अजय कुमार गौतम, मनोहर मद्धेशिया, महाजन कश्यप, गंगाधर जायसवाल, द्वारिका वर्मा समेत कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और विभिन्न योगासनों से हुई। योग प्रशिक्षकों द्वारा सभी उपस्थित लोगों को शारीरिक व्यायाम और ध्यान की विधियाँ सिखाई गईं।काशीनाथ सिंह ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जो हमें तन, मन और आत्मा की एकता का अनुभव कराता है। उन्होंने युवाओं से नियमित योग करने का आग्रह किया।इस दौरान वक्ताओं ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक तनाव को भी दूर करता है। नियमित योगाभ्यास जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाता है।कार्यक्रम के अंत में शाखा की ओर से सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और उपस्थित लोगों ने नियमित रूप से योग करने का संकल्प लिया।

