Sat. Nov 15th, 2025

सड़क हादसे में नवविवाहित युवक की मौत, चचेरा भाई घायल

महराजगंज/भिटौली। पिपरा खादर-पुरैना मार्ग पर बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहित युवक की जान चली गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।जानकारी के मुताबिक, भिटौली थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी अकिर (22 वर्ष) पुत्र झिनक अपने चचेरे भाई गोलू पुत्र मोनसरीम के साथ बाइक से परतावल जा रहा था। जैसे ही दोनों गांव से परतावल की ओर मुड़े, सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अकिर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन समेत भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए पीछा कर विशुनपुर गांव के पास उसे पकड़ लिया। बाद में चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है। परिजनों का कहना है कि अकिर की शादी चार माह पहले ही हुई थी। वह रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता था और महज पांच दिन पहले ही अपने घर लौटा था। घर में शादी की खुशियां अभी फीकी भी नहीं पड़ी थीं कि यह हादसा पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ बनकर टूट पड़ा। मृतक के परिवार में दो भाई और तीन बहनें हैं। गांव में शोक की लहर है और परिजन बेसुध हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *