महराजगंज। बुधवार को मिशन शक्ति फेज 5 के तहत कंपोजिट विद्यालय सोनरा की आठवीं कक्षा की छात्रा संजीवनी को महराजगंज जिले में एक दिन के लिए जिलाधिकारी के रूप में तैनात किया गया।इस अवसर पर संजीवनी ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्राप्त प्रकरणों को सुना और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। छात्रा ने प्रशासनिक कार्यों को समझते हुए जिम्मेदारीपूर्वक अपने कार्य का निर्वाह किया।इस पहल का उद्देश्य महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन अभियान को मजबूती प्रदान करना और लोगों में महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाना है। जिले में इस अभियान के तहत छात्राओं को विभिन्न पदों पर एक दिन के लिए तैनात किया जा रहा है, ताकि वे नेतृत्व कौशल और प्रशासनिक प्रक्रिया का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम में शिक्षक और अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने संजीवनी का मार्गदर्शन किया और इसे छात्रों के लिए यादगार अनुभव बनाने में सहयोग किया।